बिच्छू काटने का इलाज |
आज में दोस्तों आज
आपको बिच्छू काटने पर क्या करना चाहिए वो बताऊंगा। बिच्छू काटने पर बहुत दर्द होता
है जिसको बिच्छू काटता है उसके सिवा और कोई जान नही सकता कितना भयंकर कष्ट होता है। तो
बिच्छू काटने पर एक दावा है उसका नाम है Silicea
200 इसका लिकुइड 5 ml घर में रखे । बिच्छू काटने पर इस दावा को जिव पर एक एक ड्रोप 10-10 मिनट अंतर पर तिन बार देना है । बिच्छू जब काटता है तो उसका जो डंक है न उसको अन्दर छोड़ देता है वोही दर्द करता है । इस डंक को बाहर निकलना आसान काम नही है, डॉक्टर के पास जायेंगे वो काट करेगा चीरा लगायेगा फिर खिंच के निकालेगा
उसमे उसमे ब्लीडिंग भी होगी तकलीफ भी होगी ।
ये मेडिसिन इतनी बेहतरीन
मेडिसिन है के आप इसके तिन डोस देंगे 10-10 मिनट पर एक एक बूंद और आप देखेंगे वो डंक अपने आप
निकल कर बाहर आ जायेगा। सिर्फ तिन डोस में आधे घन्टे में आप
रोगी को ठीक कर सकते है। बहुत जबरदस्त मेडिसिन है ये Silicea
200. और ये मेडिसिन
मिट्टी से बनती है,वो नदी कि मिट्टी होती है न जिसमे थोड़ी बालू रहती
है उसी से ये मेडिसिन बनती है ।इस मेडिसिन बिच्छू कटाने के आलावा दूसरी जगह पर भी बहुत सारी काम में आती है । अगर आप सिलाई मशीन में काम करती है तो कभी कभी सुई चुव जाती है और अन्दर टूट जाती है उस समय भी आप ये मेडिसिन ले लीजिये ये सुई को भी बाहर निकाल देगा। आप इस मेडिसिन को और भी कई केसेस में व्यवहार कर सकते है जैसे कांटा लग गया हो , कांच घुस गया हो, ततैया ने काट लिया हो, मधुमखी ने काट लिया हो ये सब जो काटने वाले अन्दर जो छोड़ देते है वो सब के लिए आप इसको ले सकते है । बहुत तेज दर्द निवारक है और जो कुछ अन्दर छुटा हुआ है उसको बाहर निकलने की मेडिसिन है ।
बहुत सस्ता मेडिसिन है 5 ml सिर्फ 10 रूपए की आती है इससे आप कम से कम 50 से 100 लोगों का भला कर सकते है ।
बिच्छू काटने पर आयुर्वेदिक
ईलाज
किसी को बिच्छू ने काटा हो तो ३-४ कलियाँ
लहसुन की और चुटकी भर नमक पीस के काटने वाली जगह पर रगड़ो, लेप करो l बिच्छू काटे का ज़हर और पीड़ा गायब
हो जाएगी l
बारीक़
पीसा सेधा नमक और प्याज को मिला कर बिच्छू जिस जगह परा कटा हे उस जगह पर लगा दे
No comments:
Post a Comment